बैंक कर्मचारियों की वजह से जनता परेशान

नवाबगंज समृद्धि न्यूज़। जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज बैंक ऑफ इंडिया की शाखा गनीपुर जोगपुर नाम से है। इस शाखा मे मैनेजर हो या चपरासी सब कर रहे मनमानी जिससे क्षेत्रीय जनता परेशान हो चुकी है। जिसकी कोई सीमा नहीं 2/2 साल तक किसी की पासवुक नहीं चढ़ाई जाती और अगर किसी का खाता बंद हो जाए तो कम से कम 10 बार खाता चालू करने के लिए फार्म जमा करने के बाद भी खाता चालू नही होता है। यह लात अनेक व्यक्तियों की कहानी है। जिनकी संख्या हजारों में है बैंक खाते 3 महीने में बंद कर दिए जाते हैं ।इसके बाद खाताधारकों को अपना खाता चालू करने के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं आखिर में खाता चालू नहीं होता है त़ो मायूस होकर लोट जाते है सुबह से लेकर शाम तक बैठे रहते हैं लेकिन कोई कर्मचारी सुनने वाला नहीं होता रवैया आजकल से नहीं है सालो हो चुके हैं लेकिन ग्रामीण क्या करे माथा मार के थक हार करके चले जाते कर्मचारी सुबह 11:00 बजे से बैंक में लेनदेन चालू करते दोपहर को 1 घंटे का लंच करते हैं और मनमानी तरीके से कह देते नेटवर्क नहीं आ रहे हैं अक्सर दोपहर के बाद करते हैं किसी के घर में शादी हो चाहे कोई व्यक्ति बीमार हो कितना भी गिडगिये लेकिन उसे पैसे नहीं मिले लेकिन उसी दौरान अगर कोई बैंक वालों का खास मिलने वाला आ जाए उसे चाहे जितने पैसे चाहिए तो तुरंत मिलते हैं लेकिन गरीब व्यक्ति को कोई पैसा नहीं दिया जाता है ऐसे रवैया से क्षेत्रीय जनता बैंक ऑफ इंडिया शाखा गनीपुर जोगपुर से बहुत ही परेशान हो चुकी है बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर कभी किसी कि कोई समस्या नहीं सुनते वह केवल अपने ही चेंबर में बैठे रहते हैं चाहे कोई मरे रोए गिडगिये कुछ भी करें लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है इससे बढ़िया तो बैंक ना होती तो बहुत ही अच्छा था नवाबगंज मैं आर्यावर्त ग्रामीण बैंक एवं सरकारी बैंक है इसमें इतना बढ़िया लेनदेन है। आते ही लेन देन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *