पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता का सोमवार को निधन हो गया है. वो पिछले काफी दिनों से बिमार थे और पटना एम्स में भर्ती थे. पप्पू यादव ने खुद पोस्ट कर पिता के निधन की जानकारी दी और दुख जताया, लिखा- पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!
पटना से पहले पूर्णिया में कराया गया था भर्ती
तबीयत खराब होने के बाद बीते तीन सितंबर को पप्पू यादव के पिता को पूर्णिया के ही एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. अस्पताल पहुंचकर सांसद पप्पू यादव ने उस वक्त अपने पिता से मुलाकात की थी. हालचाल जाना था. डॉक्टरों से भी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पूर्णिया से आठ सितंबर को उन्होंने पटना एम्स में पिता को भर्ती कराया था.