फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के 167वें बलिदान दिवस के अवसर पर नगर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि एवं स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रेलवे रोड स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि महारानी अवंतीबाई का जीवन हमें नारी शक्ति, वीरता और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि महारानी अवंतीबाई लोधी ने विपरीत परिस्थितियों में भी अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी। उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर हमें समाज में समानता, नारी सशक्तिकरण और राष्ट्रसेवा के प्रति जागरूकता लानी चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व सभासद श्याम सुंदर लल्ला, जौली राजपूत, कमलेश राजपूत, दुर्वेश राजपूत, तोताराम, लज्जाराम वर्मा, रामविलास राजपूत, किशनपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
वहीं बेवर रोड स्थित रामलड़ैते वर्मा के प्रतिष्ठान पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने वीरांगना महारानी अवंतीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने बताया कि महारानी अवंतीबाई लोधी 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की पहली महिला बलिदानी थीं, जिन्होंने अपने पति की मृत्यु के उपरांत अपने दो नाबालिग पुत्रों को मायके भेजकर अंग्रेजों से युद्ध किया और वीरगति को प्राप्त हुईं। इस अवसर पर परशुराम वर्मा, महेश चंद्र वर्मा, रामलड़ैते वर्मा, बरजोर सिंह, वीरपाल सिंह, नवीन राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, अमर सिंह वर्मा, घनश्याम सिंह, संतोष वर्मा आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ0 पन्नालाल ने की।
महारानी अवंतीबाई लोधी के 167वें बलिदान दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
