फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेरणा से समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने त्रिपोलिया चौक पर वसंत पंचमी के अवसर पर पार्टी के झंडे रुपी पतंगे वितरित की। राघव दत्त मिश्रा ने बताया कि पतंगों का आडर दिया था। जिसमें कारीगर ने उन्हें वसंत पंचमी पर्व पर तैयार करके सौंपी। जिसे राघव दत्त मिश्रा ने पतंगे बांटी। भाजपा द्वारा महंगाई को लेकर आम जन मानस बसंत पंचमी का त्योहार नहीं बना पा रहा है। ध्यान में रखते हुए लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए बसंत पंचमी पर पतंगे वितरित की गई। राहगीरों व आम जन लोगों को पतंगे बांटी गयी। लोगों ने राघव दत्त मिश्रा का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नफीश रफूगर, हरिओम सक्ससेना, अमित यादव, खुर्शीद खान, अमन भारद्वाज, सत्यम अवस्थी, अभिषेक गुप्ता, उरूज खान, गोपाल सक्ससेना आदि लोग मौजूद रहे।