नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रायबरेली में मंगलवार को पहली बार केंद्रीय योजनाओं की हकीकत परखेंगे। वे बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रण समिति (दिशा) की बैठक में बतौर सभापति शामिल होंगे। बैठक को लेकर सोमवार को दिनभर जिला प्रशासन हलकान रहा। करीब 26 माह बाद होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। पूर्व मंत्री व अमेठी जिले की सांसद रहीं स्मृति ईरानी ने 28 अगस्त 2022 को दिशा की बैठक की थी। हर तीन माह में होने वाली यह बैठक इसके बाद नहीं हुई। सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में यह बैठक पिछले माह ही होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं हो सकी थी। 26 माह बाद मंगलवार को दिशा की बैठक सांसद की अध्यक्षता में होगी। सुबह 8.15 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। 9.15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 9.30 बजे एयरपोर्ट से निकलकर 10.45 बजे डिग्री कॉलेज चौराहे पर पहुंचेंगे। शहीद चौक का उद्घाटन करने के बाद 11.15 बजे बचत भवन में पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों का लोकार्पण करने के बाद 11.30 बजे से दिशा की बैठक में शामिल होंगे। 2.30 बजे तक दिशा की बैठक के बाद वे 2.50 बजे फुरसतगंज पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।