फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रेलवे कर्मचारी लोहिया अस्पताल पहुंच गये। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई के थाना पाली परेली सहाबाद निवासी ३६ वर्षीय अमरजीत पुत्र स्वर्गीय रामदास रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ में टिकट निरीक्षक के पद पर तैनात थे। अमरजीत मोहल्ला नौगमा कैंट में एक मकान में परिवार के साथ किराए पर रहते थे। बीती शाम ड्यूटी खत्म होने पर वह घर आकर परिजनों के साथ खाना खाकर सो गये। रविवार सुबह ५ बजे अचानक तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रेलवे के कर्मचारी लोहिया अस्पताल पहुंच गये और सूचना पुलिस को दी। जानकारी होने पर मृतक की पत्नी रवीना, पुत्र सूरज, आयुष आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।