पश्चिमी विक्षोभ के निचले स्तरों पर सक्रिय होने और चक्रवाती प्रसार की वजह से उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। दिल्ली-एनसीआर में गर्मी तेवर दिखाने लगी है।
देशभर के मौसम में उलटफेर का दौर चल रहा है. कहीं निकल रही धूप लोगों को गर्मी का एहसास दिला रही है. वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने का सिलसिला जारी है.मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने ऐसा ही स्थिति रहने वाली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान में हो रही बढ़ोतरी की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आज तेज धूप निकलेगी.दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 -17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 मार्च से मौसम में बदलाव हो सकता है. दिल्ली में 26 मार्च से आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि उससे पहले तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन राज्यों में गिर सकते हैं ओले
22 और 23 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है। इसी तरह 22 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों तथा बिहार में ओलावृष्टि होने की आशंका है।
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में चलेंगी तूफानी हवाएं
छत्तीसगढ़ के ऊपर बने चक्रवाती प्रसार की वजह से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक रुक-रुक कर मध्यम से तेज हवाएं चल रही हैं। इसके कारण 22 से 24 मार्च तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश के साथ यनम और रायलसीमा में तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ अगले पांच दिनों के दौरान केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की बारिश तथा बिजली कड़कने का दौर चलता रहेगा। तेलंगाना में कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं ।
पूर्वोत्तर में होगी हल्की से मध्यम बारिश..
मौसम विभाग के अनुसार 21 से 23 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में गरज के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है। अरुणाचल के कुछ इलाकों में भारी बारिश व जमकर बर्फबारी होने की संभावना है। अगले चार से पांच दिनों के दौरान असम,मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बरसात का दौर जारी रहेगा।
आंधी और बारिश की संभावना
राजस्थान में एक बार फिर नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर-पश्चिमी जिलों में पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में बीती रात बारिश हुई, जिसकी वजह से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 मार्च के बाद से राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है.आईएमडी ने तेलंगाना के कई जिलों के लिए शनिवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए, जिसके तहत वहां 24 मार्च की सुबह तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शनिवार तक आंधी और बारिश की संभावना है.