नुक्कड़ नाटक कर रेल संरक्षा जागरुकता के तहत किया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड महादेवी वर्मा गु्रप फतेहगढ़ में वरिष्ठ मण्डल संरक्षाधिकारी नीतू के निर्देशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन गु्रप लीडर किरन कुमारी कश्यप की देखरेख में आयोजित हुआ। यात्रियों को जागरुक करते हुए जानकारी दी गई कि यात्रा के दौरान टे्रन में ज्वलनशील पदार्थ स्टोव, गैस सिलेण्डर, कैरोसिन, पैट्रोल, डीजल, विस्फोटक पदार्थ इत्यादि धूम्रपान बीड़ी, सिगरेट, पायेदान यात्रा, छत, वफर पर कपलिंग, चलती रेलगाड़ी में ना एसपी करें, केवल आपात स्थिति में ही एसपी का प्रयोग करें। दिव्यांगजन कोच में अनाधिकृत यात्रा ना करें। ट्रैक पासिंग/ट्रैक के किनारे जानवर मवेशी ना चराये और ना ही ट्रैक को पार करें। सभी को रेल संरक्षण की जानकारी दी और उन सबको जागरूक किया। साथ स्काउट गाइड के बच्चों ने यात्रियों को समझाया और बताया कि आप लोग और लोगों को भी रेल संरक्षण के बारे में बताएं। इस अवसर पर गाइड कैप्टन ज्योति शुक्ला, आरपीएफ और स्टेशन कार्यालय अधीक्षक ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *