जय श्रीराम का नारा लगाने वाला युवक नशे में था, जिसकी वजह से वह जमीन पर गिरा
मैं सभी धर्मों में आस्था रखता हूं
ऐसे वीडियो से मुझे नीचा दिखाने के लिए भ्रामक प्रचार किया जा रहा है
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जय श्री राम के नारे को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के संबंध में सपा लोकसभा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह वीडियों भ्रामक है क्योकि कहीं न कहीं मुझे नीचा दिखाने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंैं एक बार नहीं 20 बार जय श्रीराम के नारे लगायेंगे।उन्होंने वीडियों जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मैंने देखा उसमें सोशल मीडिया के माध्यम से यह दिखाया जा रहा है कि डा0 नवल किशोर एक गांव जो एक व्यक्ति खत्म हो गये थे। वहीं शोक सभा में मैं जब जाता हूं तो उस समय सारे लोग इक_े हो गये थे। जब मैं अपनी बात रखता हूं, उस समय एक व्यक्ति शराब के नशे में पहले आता है और जमीन पर गिर जाता है। उसके बाद जब मैं अपनी बात रखते है। उन्होंने कहा कि मैं डा0 नवल किशोर सारे भगवानों में आस्था रखता है। पेशे से नवल किशोर शाक्य डाक्टर है और डाक्टर की कोई जाति नहीं है।
जहां मैं सारे धर्म के लोगों का सम्मान करता हूं। ऐसे ही मैं कहा रहा हूं भगवान राम के साथ भगवान कृष्ण भी है और हमारे भगवान बुद्ध भी है। यीशु मसीह भी है और महावीर स्वामी भी है। इसके अलावा यह भी कहना चाहूंगा कि हमारे पैगंबर मोहम्मद अल्लाह में भी पूरा भरोसा रखता हूं। इसके अलावा दुनियां के जितने भी भगवान है उनमें आस्था रखता हूं। रही बात जय श्रीराम की बात वह लोग एक बार की बात कह रहे है मैं 20 बार जय श्रीराम का नारा लगाऊंगा। यह वीडियो भ्रामक है इस वीडियो पर न जाये। डा0 नवल किशोर को कहीं न कहीं नीचा दिखाने के लिए इस तरह के भ्रामक वीडियो से सोशल मीडिया पर प्रचार किया जा रहा है।