Headlines

कालेज के चौकीदार को गोली मारने का राजीव रंजन पर आरोप

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साइकिल से जा रहा कालेज का चौकीदार गोली लगने से घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज के ग्राम गढिय़ा बबुरारा निवासी 52 वर्षीय रणवीर पुत्र लालमन ने बताया की वह नवाबगंज से सब्जी लेकर एसकेएम इंटर कालेज की तरफ साइकिल से जा रहा था। उसी दौरान कालेज मालिक की खरीदी गयी भूमि के पास पहुंचा, तभी पहले से मौजूद राजीव रंजन सहित लगभग चार अन्य लोगों ने उसके गोली मार दी। मौके से गुजर रहे बाइक सवार जावेद ने रणवीर को सडक़ किनारे पड़ा देखा, तो लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर फिल्ड यूनिट की टीम लोहिया अस्पताल पहुंची और साक्ष्य संकलित किये। थानाध्यक्ष नवाबगंज आमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को अभी तक कोई सूचना नहीं है। रणवीर पक्ष पर दो दिन पूर्व मुकदमा दर्ज हो चुका है। फिलहाल तहरीर मिलने पर जाँच की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *