फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजेपुर वारियर्स बनाम कायमगंज किंग्स 11 के बीच में खेला गया। जिसमें राजेपुर वारियर्स टीम के कप्तान ललित यादव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजेपुर वारियर्स की शुरुआत अच्छी रही।
बल्लेबाजी करने उतरे जितेन्द्र प्रताप सिंह ने 52 गेंदों में 114 रन की पारी खेली और भानू प्रताप सिंह 22 गेंदों में 47 रन और अरुण यादव ने 05 गेंदों में 22 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 16 ओवर में 03 विकेट खोकर 227 रन बनाए और कायमगंज किंग्स 11 को 228 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में कायमगंज किंग्स 11 टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कायमगंज किंग्स 11 के कप्तान 18 में 30 रन बनाए। जिससे कायमगंज किंग्स 11 का स्कोर 10.5 ओवर में 73 रन पर आलआउट हो गयी। राजेपुर वारियर्स की तरफ से बोलिंग में विमलेश कुमार ने 3.5 ओवर में 10 रन देकर 04 विकेट लिए और कायमगंज किंग्स 11 की टीम इस मैच को 154 रन से हार गयी। इस मैच का मैन ऑफ दा मैच जितेंद्र प्रताप सिंह को पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरा मैच नवाबगंज इंडियंस बनाम फर्रुखाबाद बेसिक 11 के बीच खेला गया। जिसमे नवाबगंज इंडियंस के कप्तान नरेन्द्र राजपूत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी फर्रुखाबाद बेसिक 11 की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन बल्लेबाज पुष्कर मिश्रा ने 21 गेंदों में 21 और सचिन यादव ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए। जिससे टीम का स्कोर 16 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए और नवाबगंज इंडियंस को 112 रन बनाने का लक्ष्य दिया। नवाबगंज इंडियंस के बल्लेबाज सुबोध कुमार ने 33 गेंदों में 54 रन बनाए। नवाबगंज इंडियंस ने 12.3 ओवर में 02 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैच का मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार सुबोध कुमार को दिया गया। मैच के दौरान कमेठी के सदस्य संजीव कटियार (अध्य्क्ष पिजहूं), कुलदीप यादव (सचिव पिजहूं), विमलेश कुमार (जिला क्रिकेट प्रभारी पिजहूं), गुरमीत सिंह, शिवम, विपिन, अरुण यादव (ब्लॉक व्ययाम शिक्षक राजेपुर), सुमित, रविखरे, सचिन यादव, विकाश सोलंकी, देवेन्द्र, राजू कनौजिया, योगेश राणा, प्रियांक तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।