Headlines

प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी राजेश उर्फ राजा की हत्या

शव को आधा जलाकर सडक़ के किनारे फेंका
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज।
थाना क्षेत्र व जनपद की सीमा से सटे जनपद शाहजहांपुर की सीमा में एक अधजले युवक की लाश सडक़ के किनारे पड़ी थी। जिस पर ग्रामीणों की नजर गई, तो उसकी पहचान राजेश उर्फ राजा उम्र 34 वर्ष पुत्र राजवीर सिंह निवासी दोसपुर नागर के रूप में हुई। परिजनों को युवक के मरने की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। परिजनों द्वारा थाना मिर्जापुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचते ही छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को छानबीन में पता लगा कि राजेश उर्फ राजा के प्रेम संबंध रिया उर्फ आरती निवासी चांदपुर थाना क्षेत्र कादरीगेट से पिछले लगभग तीन वर्षों से चल रहे थे। रिया हमेशा राजेश के घर भी आती थी पर कुछ समय से उन दोनों में अनवन हो गई थी। इसी बीच रिया का संबंध अमृतपुर थाना सीमा क्षेत्र के गांव हुसैनपुर राजपुर निवासी एक युवक से हो गए। जिसको लेकर दोनों युवकों में मारपीट होने लगी। आए दिन मारपीट व गाली-गलौज होता था। कल जब युवक राजेश उर्फ राजा की लाश परिजनों को मिली, तो उन्होंने हुसैनपुर राजपुर निवासी कृष्ण पुत्र राम आसरे, नवीन मिश्रा पुत्र राम आसरे, रिया उर्फ आरती के ऊपर पुलिस के सामने चिल्ला चिल्ला कर आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *