फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रखा फतेहगढ़ निवासी राजेश मसीह को डायलिसिस आफ आगरा द्वारा दूसरी बार क्रिश्चियन इंटर कॉलेज बढ़पुर का प्रबंधक नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को देखते हुए विशप ने उन्हें दूसरी बार एक जिम्मेदारी सौंपी है।
जानकारी देते हुए राजेश मसीह ने बताया शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं है, हर अध्यापक का कर्तव्य है कि विद्यार्थियों के साथ अच्छे से अच्छा वातावरण बनाते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा दें। जिसको मैंने प्रमुखता से विद्यालय में लागू करते हुए सभी शिक्षक साथियों के साथ मिलजुल कर प्रथम वरीयता दी। इसी कार्य को देखते हुए डायलिसिस ऑफ आगरा द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी दूसरी बार सौंपी गयी है। मैं शीश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के समझ अपने हस्ताक्षर प्रेषित कर दूसरी बार कार्य ग्रहण किया। समर्थकों और साथियों ने बधाई दी। साथ ही राजेश मसीह को ईसाई महासंघ व शिक्षकों ने स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
राजेश मसीह क्रिश्चियन इंटर कालेज के दूसरी बार बने प्रबंधक
