डीएम ने शिक्षकों व कर्मचारियों को किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस शहर में मानव श्रृंखला बनाकर रैली निकाली गई। रैली का आयोजन टाउन हाल से शुरु होकर फतेहगढ़ स्टेडियम पहुंचा। जहां जिलाधिकारी ने विशाल मतदाता जागरुक अभियान रैली पर विचार व्यक्त किये और शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्काउट गाइड एवं भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम पर आधारित स्वीप के अन्तर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम संजय कुमार सिंह ने की। साथ ही सभी को मतदाता शपथ दिलायी गई। विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में स्वीप कार्यक्रम के दौरान प्रचार-प्रसार करने, बूथ लेबिल अधिकारियों व सुपर वाइजर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दिव्यांग मतदाताओं तथा दिव्यांग बीएलओ को भी सम्मानित किया गया।
टाउन हाल से स्टेडियम तक मुख्य मार्ग तक लगभग 11 किलो मीटर का मानव श्रृंखला बनाते हुए भव्य विशाल रैली का आयोजन हुआ। रैली का समापन स्टेडियम में हुआ। भारत का मानचित्र एवं स्वीप लिखे हुए चूने पर खड़े होकर मानव श्रृंखला की आकृति का चित्रण ड्रोन कैमरे से लिया गया। जो भव्य आकृति का प्रदर्शन रहा। मदन मोहन कानोडिया बालिका इंटर कालेज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद, उपजिलाधिकारी सदर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार, खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेन्द्र चन्द्र पाल, सतीश कुमार वर्मा, यासमीन रहमान, राजीव श्रीवास्तव, भारती शाक्य, अमर सिंह राणा, इन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा व वैभव सोमवंशी ने किया। स्काउट गाइड टीम राजकुमार, योगेश कुमार, पुष्कर मिश्रा, गौरव शाक्य, अनुराग चतुर्वेदी, हुकुम सिंह, गाइड कैप्टन भारती मिश्रा, इंद्रा राठौर, पुष्पा सिंह, सीमा, हिमलेश शाक्य, ज्योति सिंह, बीना गौतम, तानवी सिंह, रावेन्द्र सिंह यादव, प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी, इंदू मिश्रा, डा0 नीतू मसीह, अनिल सिंह, संदीप चतुर्वेदी, दिनेश कुमार वर्मा, सुनील, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश प्रकाश पाठक, आदेश अवस्थी, नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। जय लाल, उज्वल बाजपेयी, निर्मलकांत सक्सेना ने सहयोग किया।