फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत विकासखंड राजेपुर के संविलियन विद्यालय हमीरपुर सोमवंशी में सडक़ सुरक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन स्काउट गाइड की टीम के द्वारा किया गया। जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा के नेतृत्व में वैभव सोमवंशी, गाइड कैप्टन हिमलेश शाक्य और विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन करते हुए समस्त विद्यार्थियों को अपने-अपने घरों में अभिभावकों से सडक़ सुरक्षा संबंधी जानकारी दिए जाने के लिए प्रेरित किया। सभी को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु बाइक चलाने वाले विभागों से बच्चों के माध्यम से हेलमेट लगाए जाने और यातायात के नियमों का पालन करने हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। सडक़ सुरक्षा शपथ गाइड कैप्टन हिमलेश शाक्य द्वारा दिलाई गई। जनपद के कई विद्यालयों में सडक़ सुरक्षा संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। तथा प्रत्येक ब्लॉक से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा निदेशक के द्वारा जारी किए गए पत्र के क्रम में धनराशि के रूप में उनके व्यक्तिगत बचत बैंक खाते में 500-300 और 200 रुपये की धनराशि प्रेषित की जायेगी।