कमालगंज, समृद्धि न्यूज। शनिवार को फतेहपुर राव साहब के ग्राउंड पर खुदागंज की रामाश्रम किंग्स व गदनपुर इलेवन के बीच हुए मैच में रामाश्रम की बड़ी जीत हुई। रामाश्रम की टीम के कप्तान अंकित बाबा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दीपक की 17 गेंदों पर 47 रनों की धुंआधार पारी के चलते रामाश्रम की टीम ने निर्धारित बाहर ओवरों में कुल 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गदनपुर इलेवन की टीम 8.5 ओवर में 81 रन पर ही सिमट गई। रामाश्रम की टीम से तीन ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट लेने वाले सोनू को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। स्कोरिंग गौरव गुप्ता, अम्पायरिंग गोपाल व शुभम दुबे ने की। कमेंट्री शिवम शुक्ला के द्वारा की गई। इस मौके पर गोविंद राजपूत, विकास राठौर, नासिर, अनस, सचिन आदि मौजूद रहे।
