फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्रीराम लीला कमेटी द्वारा पत्रिका का विमोचन किया गया। प्रस्तावित व्यय लगभग १० लाख रुपये का दिखाया गया। कोषाध्यक्ष चमन टंडन ने बताया कि विगत वर्ष के आय व्यय का विस्तृत विवरण है और प्रयास किया गया है प्रत्येक सहयोग को इस पत्रिका में दर्शाया गया है। पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष रवीश द्विवेदी ने बताया कि विगत वर्ष कमेटी ने रामजन्मभूमि पर स्थापना दिवस पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। रामनवमी पर भी भव्य कार्यक्रम हुआ। इस बार भी कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने का कार्यक्रम है। समस्त कार्यक्रम पत्रिका में छापे गए हैं। हमारा प्रयास है कि प्रभु श्री राम के चरित्र को हमे अपनी भावी पीढिय़ों के समक्ष अच्छे ढंग से प्रस्तुत कर सकें। महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि हमारी पारदर्शिता के कारण ही हमे भारी जनसहयोग मिल रहा है। भरत मिलाप राजगद्दी एव अन्य कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था भोलेपुर हनुमानजी मन्दिर, भरतमिलाप में मुन्ना लाल वाष्र्णेय और राजगद्दी में पंकज अग्रवाल करते हैं। जनसहयोग से कमेटी के कार्यक्रम स्तर में सुधार हुआ है। विजय दशमी का कार्यक्रम परेड ग्राउंड पर ही होगा। विगत वर्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी अनुमति दिलवाई थी। डॉ0 रजनी सरीन भी सहयोग कर रही है। इस अवसर पर रवीश द्विवेदी, पंकज अग्रवाल, चमन टण्डन, अरविन्द बाजपेयी, विजय यादव, बलराम यादव, मनीष अग्रवाल, संजय रस्तोगी, मुन्ना लाल वाष्र्णेय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।