जय श्री राम से गूंज उठा परिसर
हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय विकास खंड के विभिन्न गांव में रविवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर अंकित सिंह के अगुवाई में भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पवारी कला गांव से हनुमान मंदिर अतरी दक्षिण तक सैकड़ो लोग डीजे बाजा के साथ शोभा यात्रा में जय श्री राम के नारे लगाते हुए पहुंचे इसी तरह से बैधा गांव में विनोद सिंह की अगुवाई में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें गांव में भ्रमण करते हुए शिव मंदिर पर समागम किया गया। शोभायात्रा में सम्मिलित विशिष्ट लोगों में विनोद सिंह, गोपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष दिनेश अग्रहरि, जितेंद्र सिंह ,अनिल सिंह, राजेश सिंह ,अंकित सिंह, रोहित सिंह ,अशोक सिंह, कार्तिकेय प्रजापति, पिंटू केशरी, अंकित ,पीयूष सोनू राजकुमार, रामकृपाल आदि लोक सम्मिलित रहे