फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मण्डल रेल प्रबंधक इज्जत नगर ने पत्र भेजकर फतेहगढ़ दुर्गा कालोनी निवासी भाजपा नगर अध्यक्ष रामवीर चौहान को इज्जत नगर मण्डल रेलवे सलाहकार समिति में सदस्य नामित किया है। रामवीर चौहान के सदस्य बनने पर समर्थकों में खुशी की लहर है। उनके निवास पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें बधाई दी और मिठाई खिलाई। रामवीर चौहान ने बताया कि इज्जत नगर मण्डल द्वारा सांसद की संस्तुति पर इज्जत नगर रेलवे बोर्ड प्रबंधक द्वारा सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है।