नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुरानी रंजिश को लेकर जानवरों को चारा डालने गई महिला को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। विरोध करने पर दंपति व पुत्री को भी जमकर पीटा। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ठिउरिया निवासी नरेंद्र सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने दरवाजे पर बंधी भैंसों को चारा डालने गई थी। उनकी पत्नी को दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर जमकर पीटा। जानकारी होने पर पीडि़त तथा पुत्री बचाने पहुंचे, तो उनके साथ भी आरोपियों ने जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की। जिससे पिता, पुत्री, पत्नी सहित तीनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पीडि़त ने थाना पुलिस को दी। चीख पुकार करने पर लोगों ने बीच बचाव किया। तब पीडि़त किसी तरह थाने आया और थाना पुलिस को आपबीती बतायी तथा गांव के ही नामजद दबंग रविंद्र पुत्र कश्मीर सिंह, हिमांशु पुत्र रविंद्र सिंह, विनय पुत्र अरविंद, शारदा पत्नी रविंद्र, शिव पुत्री राजेंद्र के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले की जांच कर पीडि़त का मेडिकल परीक्षण करकर कार्रवाई शुरू कर दी है।