पार्थिव शरीर पर लपेटा गया तिरंगा
वर्ली श्मशान घाट पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
तिरंगे से ढका गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा शुरू
सुदर्शन पटनायक ने कलाकृति बनाकर दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि
रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए पुरी समुद्र तट पर रेत से उनकी कलाकृति बनाई.
रतन टाटा का योगदान भारत हमेशा याद रखेगा: मधुर भंडारकर
रतन टाटा के निधन पर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा-.हर जगह उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है, बहुत से लोगों को उन्होंने प्रेरित किया है. उनका योगदान हमेशा भारत याद रखेगा.
आमिर खान ने किए रतन टाटा के अंतिम दर्शन
रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए पत्नी किरन राव के साथ पहुंचे आमिर खान. आमिर खान ने कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए दुख भरा है. उन्होंने जो योगदान दिया है देश के लिए वो अमूल्य है. वे बहुत ही अलग किस्म के इंसान थे.
एक युग का अंत: विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि रतन टाटा भारतीय उद्योग के आधुनिकीकरण के साथ गहराई से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि उद्योग जगत की दिग्गज हस्ती रतन टाटा का निधन एक युग का अंत है. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि टाटा भारतीय उद्योग के आधुनिकीकरण से गहराई से जुड़े हुए थे. जयशंकर ने कहा, मुझे अनेक अवसरों पर उनसे बातचीत करने का सौभाग्य मिला था. मैं उनके दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि से लाभान्वित हुआ. उनके निधन पर शोक में राष्ट्र के साथ शामिल हूं. ओम शांति.
अंबानी परिवार ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए अंबानी परिवार एनसीपीए ग्राउंड पहुंचा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी भी साथ में मौजूद थे.