जिला मीडिया प्रभारी रवि प्रताप व जिला संयुक्त मंत्री की अनुपाल को जिम्मेदारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक विकास खंड कायमगंज के सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दानवीर सिंह यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों द्वारा संगठन के चल रहे रिक्त पदों पर नियुक्ति की गई। जिसमें जिला महामंत्री के पद पर रवीश कुमार गौतम, जिला मीडिया प्रभारी के पद पर रवि प्रताप सिंह, जिला संयुक्त मंत्री के पद पर अनुपम पाल को नियुक्त किया गया। उपस्थित समस्त कर्मचारी एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला से स्वागत किया गया। इसके बाद उपस्थित कर्मचारियों द्वारा एक स्वर में वर्ष 2018 से अब तक का बकाया एरिया तथा प्रथम एसीपी से वंचित 250 कर्मचारियों को प्रथम एसीपी का लाभ जाने हेतु जोरदार मांग की गई। जिला अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आप सभी की जो विभागीय मांगें हैं उनको जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराया जाएगा एवं आप सभी की मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। बैठक में विकास खंड शमशाबाद के ब्लाक अध्यक्ष अजीत सिंह यादव, कमालगंज ब्लाक अध्यक्ष बृजेश कुमार, कायमगंज ब्लाक अध्यक्ष दीपक कुमार के साथ-साथ सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।