भुना आलू बिक रहा है 100 रुपये किलो
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आलू की गिरावट के चलते आलू काश्तकारों के माथे पर चिंता की लकीरे देखने को मिली। आलू काश्तकारों की माने तो लागत भी इतने दाम में नहीं निकल रही है और मण्डी तक लाने का भाड़ा वह अलग से।
रविवार को सातनपुर आलू मण्डी में शनिवार की अपेक्ष रविवार को आलू की आमद कम रही। किसान नेता अरविन्द राजपूत ने बताया कि १२५ मोटर आलू आया है। निबल आलू के भाव में ५० रुपये की गिरावट आयी है। 301 रुपये से लेकर ४२१ रुपये प्रति पैकेट बिक्री रही। वहीं लाल आलू के मुकाबले सफेद आलू की ज्यादा मांग है और उसका भाव प्रति पैकेट २०० रुपये अधिक रहा। वहीं शनिवार को १४० मोटर आलू आया था। ३६१ रुपये से ४३१ रुपये पैकेट की बिक्री हुई थी। व्यापारियों को गाड़ी न मिल पाने के कारण माल नहीं लोड हो पाया था। जिससे वह परेशान रहे। रविवार को भी आलू के भाव में गिरावट रही। जिससे आलू काश्तकार काफी चिंतित है कि अगर यही स्थिति रही तो हम लोगों की लागत भी नहीं निकलने वाली है। जहां एक तरफ नये आलू पर मंदी छायी है, वहीं भुना आलू १०० रुपये किलों के हिसाब से बिक रहा है। भुने आलू की बिक्री भी जबरदस्त हो रही है। आलू भूंजकर बेंच रहे दुकानदारों ने बताया कि अभी फिलहाल आलू के दाम में गिरावट आने की कोई संभावना नहीं है। १०० रुपये के हिसाब से ही बिकेगा।