कम्पिल, समृद्धि न्यूज। शटडाउन लेकर काम कर रहा लाइनमैन सप्लाई चालू हो जाने से झुलस गया। साथी ने ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए उसे लोहिया रेफर कर दिया। स्वजनों ने फीडर के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। क्षेत्र के गांव सिवारा स्थित पावर हाउस के शादनगर फीडर का शटडाउन लेकर तीस वर्षीय लाइनमैन सोनू पाल मंगलवार की दोपहर ग्रामीण की शिकायत पर बिजली न आने से शटडाउन लेकर गांव सिकंदरपुर अगू में लाइन सही कर रहा था। शटडाउन के बाद किसी ने पावर हाउस से आपूर्ति शुरू कर दी। जिससे पोल पर चढ़कर काम कर रहे सोनू के शरीर में आग लग गयी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलसकर पोल से नीचे आ गिरा। साथी नन्हे ने आसपास मौजूद ग्रामीणों की सहायता से उसे लेकर सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया। जहां से उसे लोहिया रेफर कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पावर हाउस में शाम होते ही अराजकतत्वों का जमावड़ा लग जाता है। शटडाउन के बाद भी आपूर्ति कैसे चालू हो गयी। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। वहीं घटना के बाद विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी लाइनमैन के पास नहीं पहुंचा न ही उसे कोई मदद मिली।