इग्नू की चल रही परीक्षा का रीजनल डायरेक्टर ने किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय इग्नू लखनऊ की असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर अनामिका सिन्हा ने डीएन कालेज फतेहगढ़ केंद्र पर चल रही इग्नू की परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने नकलविहीन वातावरण में चल रही परीक्षा की सराहना की। डा0 अनामिका सिन्हा ने बताया कि इग्नू में जनवरी २०२४ सत्र के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है। ३१ जनवरी २०२४ तक प्रवेश चलेंगे। इग्नू में स्नातक, परास्नातक डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स तथा जागरुकता कार्यक्रमों में प्रवेश चल रहे है। इस सत्र में इग्नू द्वारा जन्तु विज्ञान, वायो कैमेस्ट्री, एनालिटिकल रसायन विज्ञान तथा रसायन विज्ञान एवं भूगोल में एमएससी के पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये गये है। एम0ए0 संस्कृत, एम0ए0 ज्योतिष, एम0ए वैदिक अध्ययन, एम0ए0 हिन्दू अध्यन, वास्तुशास्त्र में डिप्लोमा, भारतीय काल गणना में प्रमाण पत्र कार्यक्रम भी चल रहे है। डीएन कालेज फतेहगढ़ अध्यन केंद्र में वैचलर ऑफ बिजनेस कोर्स किया गया है। महाविद्यालय में इसके अलावा डा0 अनामिका सिन्हा ने नशा मुक्ति तथा विकसित भारत की संकल्प की शपथ दिलायी। इस मौके पर प्राचार्य डा0 मनोज गर्ग, कोआर्डिनेटर डा0 विनोद कुमार तिवारी, डा0 विनीता वर्मा, डा0 अजहर जुनैद आलम, डा0 पंचम कुमार, डा0 मोहम्मद अमीन, डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, डा0 अशोक कुमार शर्मा, विनय कुमार बाथम, प्रियांशु सिन्हा, वीरभान सिंह, अनामिका मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *