वन विभाग के क्षेत्राधिकारी ने कहा लकड़ी माफिया पर होगी कार्यवाही
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद क्षेत्र में एक लंबे समय से लकड़ी माफियाओं का साम्राज्य लगातार फैलता ही जा रहा हैं। जो धरती की हरियाली को मिटाने पर तुले हुए हैं।
शमसाबाद शहर तथा ग्रामीण इलाकों में एक लंबे समय से लकड़ी माफिया अजगर की तरह फन फैलाकर वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। रात की कौन कहे दिन के उजाले में हरे भरे पेड़ों को कटवाकर ट्रैक्टर ट्राली के जरिए ठिकाने लगा रहे हैं। इसका उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला। कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम ठंडी कुइयां के निकट लकड़ी माफिया लालू तथा किशोरी द्वारा फलदार हरे भरे बेल के18 पेड़ों पर आरे चलवा दिए गए।
बाद में ट्रैक्टर ट्रालियों के सहारे ठिकाने ही लगाने वाला था, तभी क्षेत्रीय वन्य अधिकारी राजेश कुमार ने छापा मारकर ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया और लकड़ी माफिया वहां से फरार हो गया। जब जानकारी की तो यहां तमाम लोगों ने बताया क्षेत्र में एक लंबे समय से लकड़ी माफिया हरे भरे वृक्षों का सौदा कर धरती की हरियाली उजाड़ रहे हैं। लोगों का कहना था लगभग 18 बेल के हरे भरे वृक्ष जिन्हें लकड़ी माफियाओं द्वारा आरे चलवा कर कटवा दिये गए। उधर लकड़ी माफियाओं द्वारा दिन के उजाले में हरे भरे प्रतिबंधित फलदार वृक्षों को कटवाए जाने को लेकर जब वन विभाग के अधिकारियों से बात की गई, तो वन विभाग के क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया उक्त लकड़ी माफियाओं की ट्रैक्टर ट्राली क्षेत्रीय कार्यालय कायमगंज पर खड़ी करवा दी गई है। कार्रवाई की जा रही है।