मदारपुर प्राथमिक विद्यालय में नये मतदाताओं के भरे गये पंजीकरण फार्म

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार व रविवार को नये मतदाता पंजीकरण के फार्म भरे गये। कायमगंज विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में पंजीकरण फार्म भरने के दौरान मतदाताओं में पुनरीक्षण हेतु रुचित नहीं दिखी। प्रधानाध्यापक व बीएलओ के सहयोग से १४ नये मतदाताओं के फार्म भरे गये। गांव में घूम-घूमकर नये मतदाताओं को फार्म भरवाने के लिए बुलाया गया। शनिवार को पांच व रविवार को नौ फार्म पंजीकरण हेतु भरे गये। अब यह नये मतदाता पंजीकरण सूची में नाम दर्ज होने के बाद मतदान में प्रयोग करेंगे। पदाभिहित अधिकारी राजकिशोर शुक्ला, बीएलओ समोध कुमार, खेतल सिंह, परशुराम, उमेश, धर्मेन्द्र, अंकित राजपूत, अनिल कुमार, खुशबू, पुष्पा कुमारी, अखिलेश, उदयवीर, भूपराम, ज्ञानदेवी, फूलमती, आशा, उमा, फूलनदेवी, अर्चना आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *