फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मार्ग दुर्घटना में हुई मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जानकारी होते ही परिजन थाने पहुंचकर घेराव किया और कार्यवाही की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष ने कार्यवाही का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।
थाना कादरीगेट निवासी चंदन सक्सेना का पुत्र करन सिंह छह माह पूर्व नरकसा निवासी सचिन चौरसिया के आरओ प्लांट में मजदूरी का कार्य करता था। वह अहमदाबाद काम करने चला गया था। चार दिन पूर्व ही करन घर लौटा था। बीते दो तीन पूर्व सचिन करन को घर से ई-रिक्शा से पांचाल घाट की कहकर ले गया था। कुछ देर बाद सचिन ने फोन पर सूचना दी कि जमापुर मोड़ के पास एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें करन गंभीर रुप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने करन को उपचार के लिए लोहिया लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुत्र की हत्या किये जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और छोड़ दिया। जिसकी जानकारी होने पर परिजन शुक्रवार की रात्रि कादरीगेट थाने पहुंचकर घेराव किया और कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने उत्तेजित परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया। थानाध्यक्ष बोले के जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।