हर विकार का उपाय योग क्रिया में: डा0 अरुण पाण्डेय

हमारे शरीर की प्रत्येक क्रिया योग से जुड़ी होती है: डा0 सुनील
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व योग दिवस से पूर्व चल रहे योग सप्ताह के छठवे दिन मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल के प्राचार्य डा0 सुनील कुमार गुप्ता के निर्देशन में महाविद्यालय ऑडिटोरियम में स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के प्रवक्ता डा0 अरुण कुमार पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को योग का अभ्यास कराया।
योग अभ्यास से पूर्व प्राचार्य डॉ0 गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में योग का बहुत महत्व है, हमारे शरीर की प्रत्येक क्रिया योग से जुड़ी होती है। नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ तो रहता ही है साथ ही रोगों से ग्रसित होने की संभावनायें भी कम हो जाती हैं। हर प्रकार की बीमारी के लिए विभिन्न प्रकार की योग क्रियायें होती हैं। स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के प्रवक्ता डा0 अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा कि हर विकार का उपाय योग क्रिया में है। जो नियमित योग से जुड़ा रहेगा वह रोगों से हमेशा दूर रहेगा। डा0 पाण्डेय ने पीजी बैच के छात्र-छात्राओं के अलावा बैच 2021 व बैच 2022 के बीएएमएस के छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षु चिकित्सकों ने भी योग किया। योग अभ्यास में शिक्षकों के अलावा गैरशैक्षिक कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *