Headlines

एसबी पब्लिक स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण, समारोह का आयोजन

 सकारात्मक वातावरण में अनुशासन बहुत जरुरी: विवेक यादव
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एसबी पब्लिक स्कूल याकूतगंज में पेरेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम एवं परीक्षा फल वितरित किया गया।
कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में शनिवार को पेरेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम एवं रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षणिक नीति, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और विद्यार्थियों की प्रगति से अवगत कराना था। अध्यक्षता डायरेक्टर डा0 विवेक सिंह ने की। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की परवरिश के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए केवल औपचारिक शिक्षा ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि सकारात्मक वातावरण, नैतिक मूल्यों और अनुशासन का भी विशेष योगदान होता है। अभिभावकों को यह संदेश दिया कि वे बच्चों के साथ संवाद बढ़ाएं, उन्हें स्वतंत्र रूप से सोचने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करें। विद्यालय की चेयरपर्सन स्नेहा यादव ने अभिभावकों का स्वागत किया और विद्यालय की आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने घोषणा की कि अगले सत्र से विद्यालय में रेमेडियल क्लासेस शुरू की जाएंगी, जो उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होंगी, जिन्हें किसी विषय में अतिरिक्त मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिससे उन्हें आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिससे वहां मौजूद अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और उन्हें भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *