फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बसपा की जनपद स्तरीय कार्यकर्ता बैठक मुख्य अतिथि कानपुर मण्डल प्रभारी जितेन्द्र शंखवार की देखरेख में सम्पन्न हुई। बाबा साहब अम्बेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारम्भ हुआ। सभी को कैडर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया गया। मण्डल प्रभारी विजय भास्कर ने कहा कि बसपा के कार्यों को बूथ स्तर तक पहुंचायेगें। सभी ने संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आरडी बौद्ध ने की। इस दौरान जिला प्रभारी रामरत्न गौतम, सर्वेश भारती, नागेन्द्र जाटव, सीताराम गौतम, बृजेश, आरसी गौतम, धर्मेन्द्र राणा, योगेन्द्र सिंह, सुरजीत, रामऔतार गौतम, उपेन्द्र लोधी, देवनरायन गौतम, अखिलेश भास्कर, देवेन्द्र कुमार, आयुष कांत, गौरव सिद्धार्थ, रूपलाल वर्मा, सुशील अम्बेडकर, राकेश कुमार सिंह, ज्ञानदीप माथुर आदि लोग उपस्थित रहे।