Headlines

तीन सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी गयी ससम्मान विदाई

सेवानिवृत्ति के बाद पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने कराया परिवार के साथ का एहसास

अमिताभ।

समृद्धि न्यूज़ सिद्धार्थनगर। लंबे समय तक पुलिस महकमे को अपनी सेवा देने वाले उन तीन पुलिसकर्मियों को शायद इस बात का इल्म नहीं रहा होगा कि विभाग को अलविदा कहने के बाद भी पुलिस परिवार के मुखिया और सदस्यों की ओर से उन्हें इतना स्नेह और सम्मान मिलेगा।यह मौका था 31 जनवरी यानी महीने के अंतिम दिन का जब जिले के तीन पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जिनमें उपनिरीक्षक सच्चिदानन्द मिश्र, उपनिरीक्षक(लिपिक)श्यान बदन यादव प्रधान लिपिक शाखा तथा मु0आ0स0पु0 लाल चन्द प्रसाद थे,अपनी सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान पूर्ण निष्ठा,ईमानदारी और लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए।

इस अवसर पर “पुलिस कार्यालय” में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा इन तीनों पुलिस कर्मियों की ससम्मान विदाई की गयी।इस दौरान पर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनके सेवाकाल के अनुभवों के बारे में उनसे वार्ता की गयी।विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक सुश्री सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को माला पहनाने के साथ शाल व धर्मग्रन्थ आदि भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।पुलिस अधीक्षक सुश्री सिंह द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना गया और साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बेझिझक उनसे सम्पर्क करने की बात कही गई।पुलिस अधीक्षक सुश्री सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को उनके सुखद, आनन्दपूर्ण व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी सम्मानपूर्वक विदाई की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *