नर्सरी के सभी बच्चों ने 97 प्रतिशत प्राप्त किये अंक
बच्चों को प्रधानाचार्य ने किया पुरस्कृत, कीं उज्जवल भविष्य की कामनायें
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ में बुधवार को कक्षा नर्सरी से पांच तक बच्चों को प्रबन्धक किशन वर्मा, अतुल वर्मा एवं प्रधानाचार्य श्रद्धा सक्सेना ने रिजल्ट तथा पुरस्कार वितरित किये। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये। इस अवसर पर छात्र-छात्राओ ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। संचालन शिक्षिका मान्या चौहान ने किया।
स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में प्रबंधक किशन वर्मा तथा प्रधानाचार्य श्रद्धा सक्सेना ने बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई दी। छात्र-छात्राओं को भविष्य में अच्छी उपलब्धि के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से और अधिक मेहनत करके आगामी सत्र में अधिव अंक लाने का आह्वान किया। साथ ही अभिभावक भी बच्चों के पठन पाठन के प्रति सचेत रहकर उनकी शैक्षिक गतिविधियों पर ध्यान दें। प्रधानाचार्य ने बताया कि नर्सरी के सभी छात्र-छात्राओं ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एल.के.जी. से कक्षा पांच के मैरिट में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओ ंको पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर आरती दुबे, अनमोल वर्मा, आरती मिश्रा, नौशीन, शिखारानी एवं सृष्टि अग्निहोत्री आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में बच्चों को वितरित किया गया रिजल्ट
