कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पुरानी रंजिश में दबंगों ने मां बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल मां बेटे का मेडिकल परीक्षण कराया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव बिलोना नगला निवासी कृष्णा देवी पाल उम्र 50 वर्षीय पत्नी शीशराम ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि हम खेत पर गेहूं की फसल काटने गये थे। उसी दौरान गाँव की मुन्नी देवी पत्नी वीर सिंह, माधुरी पत्नी रामू, रामू पुत्र वीर सिंह एक जुट होकर आए और आते ही पुरानी रंजिश को लेकर कृष्णा देवी के साथ गाली- गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट शुरु कर दी। मां कृष्णा देवी को पिटता देख बीच बचाव के लिए आया बेटा पुष्पेन्द्र को भी उक्त लोगों ने मारापीटा। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर माँ कृष्णा देवी सहित बेेटा पुष्पेन्द्र का मेडीकल परीक्षण करवाया।
रंजिशन दबंगों ने मां-बेटे को पीटा
