Headlines

सेवानिवृत्त शिक्षकों का होली मिलन में किया गया सम्मान

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने कार्यक्रम का किया आयोजन
कम्पिल, समृद्धि न्यूज। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने सेवानिवृत शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह व होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में गुलाल व फूल जमकर बरसे। अध्यक्षता ओमप्रकाश पाल खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंज ने की।
बुधवार को कस्बे के श्वेतांबर जैन मंदिर परिसर में बेसिक शिक्षा परिवार कायमगंज द्वारा सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह एवं होली मिलन कार्यक्रम को बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संगीतकार नीरज शुक्ला एवं उनकी टीम ने गीत गाकर नई ऊंचाइयां प्रदान की एवं संस्कार भारती से आए हुए कलाकारों ने होली की मनमोहक झांकियां द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। वर्तमान सत्र में सेवानिवृत हो रहे शिक्षा जगत में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाली लक्ष्मी देवी, श्रीकृष्ण सिंह यादव, अशफाक अहमद, आनंद किशोर द्विवेदी, सुनील कुमार एवं प्रेमचंद राजपूत को विदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आर्येंद्र यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ एवं संयोजक समिति द्वारा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करते हुए व्यवस्था की गई। इस दौरान निर्देश गंगवार ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, अश्विनी चतुर्वेदी, मुकेश कुमार, अनुराग पाठक, संदीप सिंह, उदय यादव, योगेंद्र कुमार, अवधेश गुप्ता, ज्योति श्याम, अमीर सिंह, रतन सिंह, रहवर हुसैन, ज्योति पाठक, कुमारी असमीनाज, किरण सागर एवं मालती देवी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *