ट्रैक्टर-ट्रालियों मेें लगाये गये रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप

मण्डी में किसानों को सडक़ सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह के निर्देशानुसार एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा मण्डी सचिव सूरज सहाय के सहयोग से सातनपुर मण्डी समिति में 42 ट्रैक्टर-ट्रालियों रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाये गये। किसानों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा अवगत कराया गया कि वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने पर 10 हजार जुर्माना आरोपित किया जाता है। वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगे होने पर अंधेरे में टेप के चमकने से पीछे चलने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों को पता चल जाता है कि आगे कोई वाहन जा रहा है या खड़ा हुआ है तथा सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *