Headlines

पत्नी के बहकावे में आकर बना फर्जी IPS, विवाद सुलझाने पहुंचा तो हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के एटा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के जलेसर में एक फर्जी आईपीएस बनकर आए शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह अपनी पत्नी के कहने पर पुलिस अफसर की वर्दी पहनकर आया. उसकी पत्नी की सहेली का पारिवारिक मामला था, जिसे वह दोनों सुलझाने आए थे. पुलिस गिरफ्त में आने पर रौब झाड़ रहे आईपीएस बने शख्स के सीने में दर्द होने लगा. उसे जमानत देकर आगरा के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

जनपद एटा के जलेसर में पुलिस ने जब एक फर्जी आईपीएस को धर दबोचा, तो मामला सिर्फ़ कानून से जुड़ा नहीं था, बल्कि पतियों की पुरानी परेशानी से भी जुड़ा था, दरअसल, हेमंत कुमार बुंदेला नामक शख्स अपनी “असली” पत्नी के कहने पर “महिला मित्र” के पति को धमकाने के मिशन पर निकले थे। बीवी ने फरमान जारी किया—”देखो जी, मेरी सहेली के पति बहुत उछल-कूद कर रहे हैं, उन्हें औकात दिखाओ!” और जनाब ने वर्दी पहनकर सीधे कप्तान बनना ही बेहतर समझा। बुंदेला साहब पूरे रौब में महिला मित्र के पति को डंडे लगवाने और जेल भेजने निकले थे, लेकिन पुलिस ने ही इन्हें जेल की राह दिखा दी। जब असली पुलिस ने पकड़कर पूछा—”भाई, किस रैंक के अफसर हो?” तो जनाब ने पहले रोब दिखाया, फिर जब हकीकत खुलने लगी, तो पत्नी की आज्ञा पालन का हवाला देने लगे। इंस्पेक्टर साहब भी सोच में पड़ गए—”ये आदमी कानून तोड़ रहा है या ‘पत्नी धर्म’ निभा रहा है?” मगर पुलिस तो पुलिस है, उसने फैसला सुना दिया—”बीवी के कहने पर किसी को धमकाने की वर्दी नहीं मिलती!” पकड़े गये बुंदेला की इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शादीशुदा पुरुषों के लिए दो ही रास्ते होते हैं—या तो बीवी की सुनो और फंसो, या ना सुनो तो फिर भी फंसो! अब बेचारे बुंदेला साहब जेल में बैठे यही सोच रहे होंगे—IPS की ट्रेनिंग ली होती, तो शायद आज वाकई कप्तान होते… कम से कम बीवी की नज़रों में ही सही!

पत्नी के कहने पर पहनी पुलिस अफसर की वर्दी

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए फर्जी आईपीएस बनकर आए आरोपी की पहचान हेमंत कुमार बुंदेला पुत्र रनवीर सिंह बुंदेला निवासी झांसी के चुंगी नाका थाना ललितपुर के रूप में हुई है. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि हेमंत जलेसर के मौहल्ला किला निवासी रियाजुद्दीन के घर जा रहा था. उसकी पत्नी रियाजुद्दीन की पत्नी जेबा की सहेली है. रियाजुद्दीन और जेबा की शादी 2 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से दोनों में अनबन रहती थी. जेबा अपने ससुरालियों को अपनी सहेली के पति की धमकी देती थी. वह कहती थी कि उसकी सहेली का पति आईपीएस अफसर है वह सबको जेल में डलवा देगी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो माह पहले भी उनके बीच विवाद हुआ. जेबा ने अपनी सहेली को इस्कोई जानकारी दी. सहेली ने अपने पति को आईपीएस अफसर बनकर जलेसर जाने को कहा. वर्दी पहनकर हेमंत अपनी पत्नी के साथ जलेसर पहुंचा. उनकी टैक्सी जलेसर के बड़ा बाजार चौराहे पर खड़ी थी. तभी वहां से थाना इंचार्ज डॉ सुधीर कुमार गस्त पर निकले. उन्हें गाड़ी में पुलिस की टोपी और अंदर बैठे शख्स का हाव-भाव देख शक हुआ. पूछताछ के लिए वह उन्हें लेकर थाने पहुंचे. मामला गड़बड़ लगने पर उन्होंने डीएसपी नीतिश गर्ग को जानकारी दी. पूछताछ के बाद मामला फर्जी पाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *