Headlines

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई गेहूं खरीद से संबंधित समीक्षा बैठक.

*15 केंद्रों पर खराब प्रगति पर मांगा स्पष्टीकण, सुधार न हुआ तो होगी कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि कुछ केंद्रो को छोड़कर अधिक तर केंद्रों पर गेंहू खरीद खराब पाई गई। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। बरखेड़ा, अताईपुर, एसएस अमृतपुर, आलू संघ पट्टीदारापुर, एसएस गांधी, मसेनी, नीम करोरी, पखना, पिपर गांव, बबना, चिलसरा, मेरापुर, महलई, सरैया, बहबलपुर आदि केंद्र पर सबसे खराब खरीद पाई गई। डीएम ने अपर जिलाधिकारी को शून्य खरीद वाले केंद्र प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। फिर भी सुधार न हो तो अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाए और शासन को भी अवगत कराया जाए। खराब खरीद वाले केंद्रों की प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराए। अधिक से अधिक किसानों से सम्पर्क कर गेंहू खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी, एआर कॉपरेटिव, प्रबंधक, पीसीएफ समस्त केंद्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *