Headlines

राइस से बढ़ेगा टीकाकरण का ग्राफ-सीएमओ

अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला एवं ब्लाक स्तरीय टीकाकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रैपिड इम्यूनाइजेशन स्किल इन्हान्समेंट (राज) ई-लर्निंग प्लेटफार्म के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि ई-लर्निंग प्लेटफार्म का उद्देश्य टीकाकरण कार्यक्रम के कुशल संचालन के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कौशल में वृद्धि करना है।इससे टीकाकरण के बारे में हमें हमें बेहतर जानकारी मिलती है।यहां लिया गया प्रशिक्षण हमेशा काम आने वाला है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेहतर ढंग से टीकाकरण में रुचि के बढ़ेगी और टीकाकरण को गुणवत्तापूर्ण साथ भाग लें और इससे आपकी जानकारी तरीके से आपको संपादित कराने में मदद मिलेगी। यहां से इस प्रशिक्षण को ब्लाक स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा।प्रशिक्षण में एएनएम, सीएचओ,स्टाफ नर्स एवं महिला पर्यवेक्षकों को भी शामिल किया जाएगा।प्रशिक्षक प्रोजेक्ट ऑफिसर विष्णु तिवारी ने ई-प्लेटफॉर्म की वारीकियां सिखाई।इस दौरान कई सवाल पूछे गए,जिसका प्रशिक्षकों ने जवाब दिया।इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजेश चौधरी,डीएचइईओ डी.पी सिंह, डी.पी.एम राम प्रकाश पटेल, यूनिसेफ से हवलदार सिंह , यूएनडीपी से कौशलेंद्र सिंह, जेएसआई से अनुराग यादव अर्बन आर आई कोऑर्डिनेटर एआरओ प्रवीण जी सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एआरओ,एचईओ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *