Headlines

फसलों की बुआई का सही समय 15 फरवरी से 15 मार्च तक: कृषि अधिकारी

किसान दिवस में कृषकों को दिये गये टिप्स
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह ने बताया कि जनपद में मक्का की खेती बहुतायत क्षेत्रफल में की जाती है। इसके लिये कृषक अच्छी किस्मो का चयन करें। जायद मक्का बुआई आलू की खुदाई कर तुरन्त मक्का की बुआई न करें, खेत को कम से कम 15 दिन तक खुला छोड़ देना चाहिए। जिसके बाद अगली फसल की बुआई करें। अधिकांश कृषक फसलों की असमय बुआई कर देते है। कृषक फसलों की सही समय (15 फरवरी से 15 मार्च) पर बुआई करें। कृषक बीज को उपचारित कर ही बुआई करें। सज्ञान में आया है कि जनपद के अधिकांश कृषक फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिये फसलों पर ऑक्सीटोसिन होंगोन इन्जेक्शन का प्रयोग करते है, जिसका दुष्प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर पड़ता है इसका प्रयोग कृषक फसलों पर न करें, साथ ही साथ कृषक गेहूँ बिक्री हेतु खाद्य एवं रसद विभाग में जन सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराकर सरकारी क्रय केन्द्र पर बिक्री कर सकें। इस वर्ष गेहूँ का समर्थन मूल्य 2425 रू0 शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। वर्तमान में रा0कृ0वी0 भण्डारी पर उर्द, मूंगफली एवं मूंग का बीज उपलब्ध है जिसे कृषक 50 प्रतिशत अनुदान पर खरीद सकते है। डा0 बी0के0 सिंह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र जाजपुर बंजारा ने कृषकों को बताया कि जायद मक्का, उर्द, मूंग, मूँगफली एवं सब्जी वाली फसलों का समय चल रहा है, कृषक जो भी बीजों को बुआई करे उसे ट्राईकोड्रामा, कार्बन्डाजिम आदि से उपचारित कर फसलो की बुआई करें। मक्का में लगने वाली सूड़ी का नियंत्रण हेतु नीम ऑयल एवं क्लोरोपायरीफॉस का घोल समानुपात में बनाकर छिडक़ाव करें। आलू में लगने वाले चेचक की रोकथाम के लिये, फसल चक्र को अपनाने की सलाह दी गयी। कृषक शिवप्रताप सिंह चौहान कि चेचक ग्रसित खेत में आलू की खेती लगभग 02-03 वर्षों तक न करें। सीडीओ ने कृषकों को अवगत कराया कि शासन द्वारा युवा वेरोजगार नौजवानों हेतु शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित की गयी है, जिसमें कृषक अपने युवा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक बच्चों को रोजगार प्राप्त नहीं हो पाया है उनको स्वयं का रोजगार प्राप्त करने हेतु शासन द्वारा 05 लाख रू0 तक का व्याज मुक्त धनराशि प्रदान की जा रही है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण कपिल कुमार, उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र जॉजपुर बन्जारा डा0 वी0के0 शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 धीरज कुमार शर्मा, जिला आलू एवं शाकभाजी अधिकारी राघवेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका फर्रुखाबाद विनोद कुमार, अपर सहायक आयुक्त सहकारी समितियों अजय पालीवाल, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत कायमगंज शिव शंकर, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत सुशील कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया वी0डी0वर्मा, मण्डी निरीक्षक सातनपुर/कायमगंज प्रियाशु मिश्रा, ज्येष्ठ विपणन अधिकारी गिरीश चन्द्र, प्रभारी सहा0 निदेशक मत्स्य नारद लाल राणा, खाद्य एवं रसद विभाग रोली सिंह, य0क्षे0 प्रबन्धक इफको प्रदीप कुमार यादव, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ विपिन कुमार, सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड रामकिशोर, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई विपिन कुमार, सहायक अभियन्ता सिंचाई शिवाशु बाजपेयी, जिला परियोजना समन्वयक यू0पी0डॉस्प डा0 सत्येन्द्र प्रताप सिंह, डी0डी0एम0 नाबार्ड मितेश यादव, वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, एस0बी0एम0 जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्त, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण अविनाश गुप्ता, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक शिव नरेश, जिला समन्वयक फसल बीमा एच0डी0एफ0सी0 भानू प्रताप तिवारी,, रगोंए एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थ्ति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *