नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुराने रंजिश के चलते खेत पर काम कर रहे युवक को गांव के ही दबंगों ने घेरकर लाठी-डंडों से पीट दिया। पीडि़त ने मामले की थाना पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र गुलाब सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार सुबह वह अपने खेतों पर तंबाकू की फसल में काम कर रहा था, तभी गांव के ही आरोपीगण पुराने रंजिश को लेकर खेत पर पहुंचे और आरोपियों ने उसको खेत में ही पकड़ लिया तथा लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा पीटा। जिससे पीडि़त के शरीर में काफी चोटें आई। तब पीडि़त किसी तरह छूटकर थाना पुलिस की शरण में आया और थाना पुलिस को गांव के ही नामजद दबंग आरोपी आकाश व विकास पुत्रगण रंजीत व सुरजीत व विजय किशोर पुत्रगण रामगोपाल तथा रामगोपाल के विरुद्ध मारपीट कर जानमाल की धमकी देने की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने पीडि़त को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं ऑफिस में बैठे हेड मोहर्रिर वीरेंद्र सिंह यादव ने चीता मोबाइल पुलिस को तुरंत ही घटनास्थल पर जाने के लिए फोन कर जानकारी दी।