जम्मू की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आरजे सिमरन सिंह की मौत हो गई है. सिमरन की उम्र 25 साल की थी. उनका शव गुरुग्राम के सेक्टर 47 के एक रेंटिड अपार्टमेंट में मिला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिमरन की मौत एक सुसाइड है.
नई दिल्ली: अपनी आवाज से लोकप्रियता बटोरने वाली मशहूर आरजे (रेडियो जॉकी) सिमरन नहीं रहीं. उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर 47 में अपने फ्लैट में आत्महत्या की है. पुलिस ने फिलहाल इसके पीछे की वजह जानने में लगी हुई है. रेडियो की दुनिया में आरजे सिमरन एक बड़ा नाम थीं. उन्होंने प्राइवेट रेडियो चैनल पर काम कर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. वह रेडियो के जरिए लोगों से ढेरों बातें किया करती थीं, जो जिंदगी से जुड़े खास विचार भी शेयर किया करती थीं. आरजे सिमरन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं. उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद आरजे सिमरन का लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है.आरजे सिमरन का आखिरी पोस्ट एक वीडियो है, जिसमें वह पंजाबी में विचार शेयर करती दिख रही हैं. वीडियो में आरजे सिमरन कहती हैं, ‘तू अच्छा लगता है पर कहती नहीं.तेरी बातों पर भी खूब हंसी आती है. लेकिन जानकर हंसती नहीं. मेरे पर चांस मारने की जरूर नहीं है.’ सोशल मीडिया पर आरजे सिमरन का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सिमरन का आखिरी पोस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमरन का शव उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ. पुलिस की शुरुआती जांच में इसे एक आत्महत्या का मामला ही कहा जा रहा है. हालांकि, सिमरन के शव के पास से कोई लेटर या नोट बरामद नहीं हुआ है ऐसे में पुलिस घटना की हर तरीके से जांच कर रही है. सिमरन की इंस्टाग्राम अकाउंट पर लास्ट पोस्ट एक हफ्ते पहले का है. उनकी मौत की खबर के बाद से फैन्स लगातार उनके पोस्ट के नीचे कमेंट्स कर रहे हैं. सिमरन, अपने आखिरी पोस्ट में काफी खुश नजर आ रही हैं, ऐसे में उनकी मौत की खबर से उनके फैन्स काफी हैरान हैं.
घरवालों ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, सिमरन के घरवालों का कहना है कि उनकी बेटी काफी वक्त से परेशान चल रही थीं. परिवार के मुताबिक, किसी परेशानी के चलते सिमरन ने ये कदम उठाया होगा और इसमें किसी भी तरह का कोई फाउल प्ले नहीं है. पुलिस को बुधवार रात 10.30 बजे अस्पताल से फोन आया था जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम केल बाद सिमरन की बॉडी उनके परिवार वालों को सौंप दी गई. सिमरन का एक यूट्यूब चैनल भी था और उनके इंस्टाग्राम पर 683K फॉलोवर्स थे.