फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मार्ग दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार आशीष कुमार पुत्र स्व0 गंगाराम शाक्य वनखडिय़ा फतेहगढ़ का निवासी है। दिनांक 27 नबम्बर 2023 को सुबह पीडि़त के पिता पूर्व सैनिक गंगाराम शाक्य जो कि रखा रोड छोटी जेल चौराहा पर दुकानें बनी हैं अपनी दुकान से वापस अपने घर साइकिल से जा रहे थे, तभी पीछे से पिकअप नंबर यू.पी.27बीटी6779 केचालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे पीडि़त के पिता के काफी चोटें आयीं। कुछ देर बाद पीडि़त मौके पर पहुंचा और देखा कि मेरे पिता की हालत गम्भीर है। उन्हें पास के ही के0पी0 अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान पिता की मृत्यु हो गयी। पीडि़त ने प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए ले जा रही थी, तभी उपरोक्त पिकअप गाड़ी मैंने देखी और पुलिस को बताया। तब पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से भेजा। पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब पीडि़त ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।