छात्र यातायात नियमों का करें पालन: एआरटीओ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के तत्वाधान में सप्त दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस का शुभारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने सडक़ सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली। जागरुकता रैली महाविद्यालय से एमआईसी तिराहे ग्वालटोली, कचहरी होते विद्यालय पर सम्पन्न हुई। गांधीगीरी का पालन करते हुए बिना हेलमेट एवं तीन सवारी वालों को फूल देकर सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। द्वितीय सत्र का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 मनोज गर्ग व मुख्य अतिथि एआरटीओ बिजेन्द्र चौधरी तथा विशिष्ठ अतिथि भारतीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 आलोक बिहारी शुक्ला ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। संचालन डा0 एच0एस0एन0 गुप्ता व कार्यक्रम प्रभारी डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि बिजेन्द्र सिंह चौधरी ने सडक़ सुरक्षा के नियमों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया। विशिष्ठ अतिथि डा0 आलोक बिहारी शुक्ला ने सडक़ सुरक्षा से बचाव हेतु स्वयंसेवकों को जानकारी दी। डा0 मनोज गर्ग ने स्वयं सेवकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों एवं सुरक्षित यात्रा के मूल मंत्रों से अवगत कराया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रथम स्थान अखण्ड प्रताप, द्वितीय स्थान पर कु0 दिव्या पाण्डेय तथा तृतीय स्थान पर सत्यांश यादव रहे। एनएसएस के लक्ष्य गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर डा0 वीके तिवारी, डा0 सत्येन्द्र मिश्रा, डा0 अजहर जुनैद आलम, डा0 पंचम कुमार, डा0 मो0 अमीन, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियांशु सिन्हा सहित छात्र-छात्रायें व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।