*बसपा, सपा को नहीं मिली रोड शो की अनुमति, पूरे दिन किया जन सम्पर्क
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चुनाव आचार संहिता की आड़ लेकर शासन के इशारे पर प्रशासन ने सपा व बसपा प्रत्याशी सहित अन्य विपक्षियों को भले ही रोड शो करने की अनुमति न दी हो। रोड शो तो उनका रोक दिया, लेकिन प्रत्याशियों को चुनावी गोटें बिछाने से नहीं रोक पाये। विपक्षियों के समर्थकों में कुछ निराशा दिखी तो प्रत्याशियों ने उन्हें समझाने का काम किया और कहा कि जो ताकत रोड शो में झोकनी थी उसे जन सम्पर्क में झोंक दो। घर-घर जाकर वोट की अपील की और मतदान वाले दिन अपने वोटों को निकलवाकर उन्हें डलवाने का काम करें और अधिक से अधिक लोगों को मतदान का अधिकार प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
रोड शो न निकालने की अनुमति पर प्रत्याशियों ने सत्ता के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया और कहा कि लोकतंत्र में सभी को अधिकार है। प्रत्याशियों ने रोड शो की तैयारी की थी, लेकिन अनुमति न मिलने पर पूरे दिन जन सम्पर्क में ही बिता दिया। बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल व उनके पूर्व एमएलसी पति मनोज अग्रवाल, सपा प्रत्याशी एकता एवं उनके पति विक्की सिंह अपने समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर में लगे रहे। उन्होंने कहा कि रोड शो से कुछ होने वाला नहीं है। जनता मन बना चुकी है और 11 मई को मतदान भी अपने मन से ही करेंगी। उन्होंने समर्थकों से कहा कि निराश होने की जरुरत नहीं है, पूरे उत्साह से लगे रहे।