फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को प्राचार्य डॉ0 रमन प्रकाश की अध्यक्षता में भारतीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला मतदाता प्रभारी भारती मिश्रा ने समस्त रोवर्स/रेंजर्स से अपील की कि युवाओं को राष्ट्र की चिंता करनी ही चाहिए और इस समय सबसे महत्वपूर्ण चिंतन एक उत्कृष्ट सरकार चुनने का होना चाहिए। रोवर्स/रेंजर्स को राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभानी होगी। रोवर्स/रेंजर्स यदि संकल्प बद्ध हों तो जनपद में निश्चित रूप से शत-प्रतिशत मतदान होगा। प्राचार्य डॉ0 रमन प्रकाश ने कहा कि युवा अपने आसपास के क्षेत्र की कमान संभाले इसके लिए उन्हें जितना परिश्रम करना पड़े करें और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं। आलोक बिहारी शुक्ला ने कहा कि 13 मई को आने वाले लोकतंत्र के त्योहार को उत्सव में परिवर्तित करें। इस अवसर पर डॉ0 धनंजय सिंह, प्रोफेसर विवेक सिंह, प्रोफेसर समीर गुप्ता, प्रोफेसर विजय कुमार, डा0 निधीश कुमार सिंह, नैंसी, गीता, अंजलि, डोली, रोली, गोल्डी, छाया, पूनम, स्मिता, रंजन, कामिनी देवी, मनीषा देवी, हर्ष गुप्ता, अमित कुमार शर्मा, विशाल शाक्य, उर्वेश, अंकित कुमार, मनोज, सूरज, विकास, प्रशिक्षक योगेश कुमार, आदर्श आदि मौजूद रहे।