जागरूकता का प्रसार करने खुद ही सड़क पर उतरी आरटीओ प्रशासन

सड़क सुरक्षा माह में आरटीओ (प्रशासन) ने चलाया जागरूकता अभियान,ट्रैक्टर-ट्रालियों में लगाया रेफलेक्टिव टेप
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। एक जनवरी से आगामी 31 जनवरी तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान अयोध्या मण्डल में व्यापक स्तर पर सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाएगा।इस दौरान नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई किए जाने के साथ ही दुर्घटनाएं रोकने हेतु ब्लैक स्पाट सुधारीकरण तथा वाहनों की फिटनेस आदि संबंधी कार्यवाही की जाएगी।इस क्रम में मंगलवार को आरटीओ (प्रशासन) ऋतु सिंह,एआरटीओ,(टी.) प्रेम सिंह और कार्यालय के कर्मचारियों के साथ स्वयं सड़क पर उतरी तथा मसौधा चीनी मिल के पास से गुजर रही ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेफ्लेक्टिव टेप लगवाया।साथ ही टैक्टर चालकों और राहगीरों को भी सड़क पर सुरक्षित आवागमन एवं यातायात संकेतकों व नियमों के पालन के बारे में बताया। आरटीओ प्रशासन सुश्री सिंह ने बताया कि सभी व्यावसायिक वाहनों,ट्रैक्टर ट्रालियों (कृषि कार्य एवं व्यावसायिक) में रिफ्लेक्टिव टेप लगा होना अनिवार्य है।वाहन में सामने सफेद,दोनो तरफ पीला और पीछे लाल रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाना चाहिए जिससे सड़क पर घने अंधेरे एवं कोहरे में अन्य वाहनों को आकार प्रकार दूर से दिख जाए और वे सावधानी बरत सके।उन्होंने बताया कि एचएसआरपी नंबर प्लेट ट्रेक्टर में सामने पीछे स्पष्ट रूप से प्रदर्शित है।उन्होंने मण्डल के समस्त एआरटीमो को ट्रेक्टर ट्राली संबंधी नियमों को लागू करने के निर्देश दिये।सुश्री सिंह ने बताया कि वाहनों में रेफलेक्टिव टेप लगे होने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई आ सकती है। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य या अन्य तरह के व्यावसायिक ट्रैक्टर ट्रालियों के वाहन स्वामियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे सड़क पर गलत दिशा में न चले। गन्ना या अन्य माल वाहन की बाडी के बाहर न लादे,अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है। इसके साथ ही पैदल राहगीर फुटपाथ से ही सड़क पार करें, टू-व्हीलर में देलामेट व चार पहिया वाहन में सीट वेल्ट अवश्य लगाए।उन्होंने जनता से वैध सवारी वाहनों जैसे परमिट शुदा बस,टेम्पो आटो से ही यात्रा करने तथा ट्रैक्टर ट्राली, डीसीएम व ट्रक आदि मे सवारी न करने की अपील की।इस अभियान के दौरान आरटीओ (प्रशासन) ऋतु सिंह के साथ एआरटीओ (टी.) प्रेम सिंह,अतुल मौर्या,मनीष कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे। इस बीच बड़ी संख्या में किसानो और ट्रैक्टर चालक प्रदीप व चंद्रप्रकाश सहित कई अन्य चालकों ने यातायात नियम पालन करने का विश्वास दिलाया है।

(अमिताभ श्रीवास्तव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *