Headlines

होली पर यूपी से लेकर पंजाब तक के इन शहरों में बवाल

होली के दिन उत्तर प्रदेश में जमकर बवाल हुआ. कहीं पत्थर चले तो कहीं फायरिंग हुई. स्थिति को काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. हुड़दंगी यहीं नहीं रुके उन्होंने पुलिस पर भी पथराव किया. प्रदेश के उन्नाव, शाहजहांपुर, मथुरा, जेवर, बिजनौर में पुलिस हालत को संभालते नजर आई. बवाल सिर्फ यूपी में ही नहीं, बल्कि पंजाब, हिमाचल और महाराष्ट्र में भी हुआ. पंजाब में होली खेल रहे कांग्रेस नेता को गोली मार दी. पंजाब और महाराष्ट्र में मस्जिद के बाहर हंगामा किया गया. पंजाब में लुधियान में नमाज पढ़ रहे लोगों पर पथराव किया गया. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मस्जिद के गेट को तोड़ने की कोशिश की गई. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में विश्व प्रसिद्ध लाट साहब के जुलूस में पुलिस पर जूते-चप्पल फेंके गए. उन्नाव में फाग जुलूस में पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए. मथुरा मे रंग लगाने पर हुए विवाद में 10 लोग घायल हो गए.

पंजाब के लुधियाना में होली पर माहौल खराब करने की कोशिश, मस्जिद के पास डीजे बजाने को लेकर विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी

पंजाब के लुधियाना में होली के पर्व के बहाने माहौल खराब करने की कोशिश हुई है। यहां मस्जिद के पास डीजी बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई है। लुधियाना के एडीसीपी पीएस विर्क ने कहा कि आज होली का त्यौहार है और एक तरफ मस्जिद है और दूसरी तरफ प्रवासी (दूसरे राज्यों से) रहते हैं। वे (दूसरे राज्यों से आए लोग) डीजे बजा रहे थे, जिसे लेकर प्रवासियों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच कहासुनी हो गई। उन्होंने एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रण में है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हम सीसीटीवी भी चेक करेंगे और सभी दोषियों को गिरफ्तार करेंगे।”

शाहजहांपुर लाट साहब के जुलूस में बवाल

होली पर शाहजहांपुर में वर्षों पुराना लाट साहब का जुलूस निकाला गया. जुलूस में मौजूद शरारती तत्वों ने पुलिस पर जूते-चप्पल फेंक दिए. उनपर ईंट-पत्थर भी मारे. पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वह और ज्यादा हरकतें करने लगे. पुलिस को बचाव में लाठी चलाने पर मजबूर होना पड़ा. इस बीच हुड़दंगियों ने कई घरों में ईंट-पत्थर भी मारे.

Lko 2025 03 14t170505.319

उन्नाव में हुड़दंगियों पर लाठीचार्ज

उन्नाव में होली पर जमकर बवाल हुआ. जिले के बांगरमऊ थाना अंतर्गत गंजमुरादाबाद कस्बे में फाग जुलूस के दौरान शराब पीकर हुड़दंगियों ने बवाल किया. पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो उनपर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनपर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी.

मथुरा-जेवर में बवाल

होली के दिन मथुरा मे भी भारी बवाल. थाना जैत क्षेत्र के इलाके के गांव बाटी में रंग लगाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद जमकर पथराव हुआ. घटना में 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जेवर कोतवाली क्षेत्र के रन्हेरा गांव में भी होली के दिन बवाल हुआ. यहां दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हो गई. पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए.

Lko 2025 03 14t191632.130

पंजाब-महाराष्ट्र में मस्जिद के बाहर बवाल

होली के दिन पंजाब के लुधियाना में मस्जिद को निशाना बनाया गया. यहां के फोकल प्वाइंट के पास मस्जिद पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. नमाजियों पर ईंट-पत्थर मारे गए. हमला दो बार किया गया. पत्थर लगने से मस्जिद के बाहर सुरक्षा में खड़े पुलिसकर्मियों को भी चोट आईं.पथराव किये जाने के कारण मस्जिद के शीशे टूट गए और कई लोग जख्मी भी हुए.

शाहजहांपुर में पत्थरबाजी के बाद बरसी लाठियां

शांतिपूर्ण तरीके से चल रही होली की खुशियां शाहजहांपुर में अचानक बवाल में बदल गईं, जब कुछ हुड़दंगियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस और आरएएफ ने लाठीचार्ज किया और उपद्रवियों को खदेड़ दिया। सदर बाजार के खिरनीबाग इलाके में जुलूस के दौरान यह हंगामा हुआ। पुलिस ने जब भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो पथराव शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग किया। वहीं, घंटाघर इलाके में भी बवाल हुआ, जहां आरएएफ ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Up News Stones Thrown On Raf In Shahjahanpur Security Forces Lathicharged  Rioters Chaos During Procession - Amar Ujala Hindi News Live - Up:शाहजहांपुर  में होली पर लाट साहब के जुलूस में लाठीचार्ज

तीन जगहों पर हंगामा, पुलिस पर फेंके ईंट-पत्थर

शहर में तीन अलग-अलग जगहों पर जुलूस के दौरान विवाद हुआ। खिरनीबाग इलाके में पुलिस और जुलूस में शामिल लोगों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने जब भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो लोगों ने पथराव कर दिया। इसके जवाब में पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। घंटाघर पर जब लाट साहब का जुलूस पहुंचा, तो वहां भी बवाल हो गया। पुलिस और आरएएफ की मौजूदगी के बावजूद हुड़दंगियों ने नारेबाजी की और जूते-चप्पल फेंके। जब स्थिति बिगड़ने लगी, तो आरएएफ ने लाठियां भांजनी शुरू कर दीं और भीड़ को तितर-बितर कर दिया। उत्तरप्रदेश के हर जिले में होली का उत्सव बड़े शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है, साथ में लोग जुमें की नवाज भी अदा कर रहे है, कहीं से भी किसी तरह की कोई कानून व्यवस्था को भंग करने की सूचना नहीं आई है, लेकिन यूपी के शाहजहांपुर में कुछ हुड़दंगियों के कारण कानून व्यवस्था को बनाए रखने की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मामले को मैनेज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *