साजिश के तहत कराया गया हादसा…IB करेगी कानपुर ट्रेन डिरेल की जांच
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात हुए ट्रेन हादसे को लेकर रेलवे ने किसी साजिश की ओर इशारा किया है. हादसे की जांच आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपी गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पर जानकारी दी है. उनका कहना है कि ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराने के कारण हादसा हुआ है. ट्रेन के ड्राइवर ने भी ट्रेन के इंजन को किसी बोल्डर से टकराने की आशंका जताई है. उनका कहना है कि बोल्डर से टकराने पर इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया, जिसकी वजह से ट्रेन बेपटरी हो गई.
According to the driver, prima facie the boulder hit the engine due to which the engine's cattle guard was badly damaged/bent.
Indian Railways has issued Emergency Helpline Numbers:
(Source – Indian Railways) https://t.co/kVSSMI3ZdN pic.twitter.com/a9hSKpxh9a
— ANI (@ANI) August 17, 2024
कानपुर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर जांच बैठाई गई है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, किसी बड़ी साजिश के तहत यह हादसा कराया गया है. रेल पटरी पर बोल्डरनुमा एक चीज रखी हुई थी, जिससे साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन टकराया और ट्रेन के 22 कोच बेपटरी हो गए. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इंजन पटरी पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया, इंजन पर चोट के निशान मिले हैं. साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं, जो लोको से 16वें कोच के पास मिले हैं. शुरुआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है.
The engine of Sabarmati Express (Varanasi to Amdavad) hit an object placed on the track and derailed near Kanpur at 02:35 am today.
Sharp hit marks are observed. Evidence is protected. IB and UP police are also working on it.
No injuries to passengers or staff. Train arranged…
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 17, 2024
IB और UP पुलिस भी करेगी जांच-रेल मंत्री
हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि साबरमती एक्सप्रेस ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराई है. उन्होंने आईबी और यूपी पुलिस द्वारा भी हादसे की जांच करने की बात कही है. उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहदाबाद) का इंजन आज सुबह 2:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. तीखे प्रहार के निशान पाए गए हैं. साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई. यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई.
#WATCH | Sabarmati Express train derailment | Kanpur, Uttar Pradesh: Railway DRM Jhansi Division Deepak Kumar says, "There is no casualty or an injury. The passengers have been taken back to Kanpur via bus and train. Another train has been prepared in Kanpur to take the… pic.twitter.com/XyKRMeErAu
— ANI (@ANI) August 17, 2024
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया कि आज सुबह 02:35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास पटरी से उतर गया। इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/मुड़ा हुआ था। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।