Headlines

सदर विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर महाकुंभ के लिए बस की रवाना

राष्ट्रीय ध्वज व सेल्फी प्वांइट का किया शुभारम्भ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने शनिवार को रोडवेज की तीन नई बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, साथ ही राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने रोडवेज बस स्टैण्ड पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। एआरएम ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
5 नई बसें चलाने की योजना थी, लेकिन तीन बसें ही आ पायी, दो बसें रविवार को आ जायेगीं। जिनमें दो बसें प्रयागराज तक चलेगी। शनिवार को एक बस प्रयागराज के लिए रवाना हुई। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान करीब 8 से 10 बसों की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने एआरएम से और बसों की व्यवस्था करने को कहा। महाकुंभ में होने वाले आधा दर्जन शाही स्नान पर्व के लिए अतिरिक्त बसों का भी इंतजाम करने की बात कही। दो बसें दिल्ली तक तथा एक बस मथुरा तक चलेगी। विधायक ने कहा की राष्ट्रीय ध्वज स्थल की सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण होना जरूरी है। उन्होंने बस स्टेशन पर चोरी की वारदात रोकने के लिए चौकी का निर्माण शुरू हो जाने की जानकारी दी। जिसका उन्होंने निरीक्षण किया। सदर विधायक ने पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय ध्वज स्थल का पूजन करने के बाद ध्वज को सलामी दी और जय श्री राम का नारा लगाया। विधायक ने फीता काटकर राष्ट्रीय ध्वज व सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ किया। इस मौके पर डीएस राठौर, रामवीर सिंह, राजकुमार वर्मा, विकास त्रिवेदी, अनिल श्रीवास्तव, सभासद अभिषेक अग्निहोत्री, शक्ति सिंह कुशवाहा, नन्हे पंडित, धीरेन्द्र वर्मा, शशांक शेखर मिश्रा के अलावा एआरएम राजेश कुमार, एआरटीओ मौजूद रहे। संचालन पंकज वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *